पिंडरा ।
फूलपुर थाना क्षेत्र के छेड़ापुर गांव में सोमवार को दोपहर बाद में गृह कलह से ऊबकर विवाहिता चंद्रावती (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी ।
बताया जाता है चंद्रावती का पति संजय पटेल शराब पीने का आदी है, जिसको लेकर पत्नी से किचकिच होती रहती थी। इसी को लेकर पत्नी दुःखी रहती थी। सोमवार को लगभग 2 बजे जब वह घर मे अकेली थी तभी छत के हुक में फंदा लगाकर झूल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार