पिंडरा ।
फूलपुर थाना क्षेत्र के छेड़ापुर गांव में सोमवार को दोपहर बाद में गृह कलह से ऊबकर विवाहिता चंद्रावती (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी ।
बताया जाता है चंद्रावती का पति संजय पटेल शराब पीने का आदी है, जिसको लेकर पत्नी से किचकिच होती रहती थी। इसी को लेकर पत्नी दुःखी रहती थी। सोमवार को लगभग 2 बजे जब वह घर मे अकेली थी तभी छत के हुक में फंदा लगाकर झूल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत