सिंधोरा में इंद्रेश का हुआ भव्य स्वागत


पिंडरा।
वाराणसी से जौनपुर (केराकत) जाते समय शनिवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इंद्रेश कुमार का सिंधोरा में भव्य स्वागत किया गया।
विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार शनिवार को दर्जनों गाड़ियों के साथ केराकत में अन्न बैंक के शुभारंभ करने जाते समय सिंधोरा में थोड़ी देर के लिए रुके और जीवन लक्ष्य ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इस दौरान इंद्रेश जी का दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भब्य स्वागत किया। ट्रस्ट के संरक्षक संत सिंह व गुलाम मुहम्मद द्वारा इंद्रेश जी को अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अशोक कुमार, डा0 इम्तियाज अहमद, संतोष , जकरिया अंसारी, एबरार अहमद, शब्बीर अली हाशमी, मौलाना शमशीर आलम, चिंटू जायसवाल, हरिवंश चौबे , मनोज पाल व मो0 मुस्तफा रहे।

Share this news