मारपीट के बाद गांव में तनाव, पुलिस पहुची

पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के जलालपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट को साम्प्रदायिकता का रंग देने की कोशिश पुलिस की सक्रियता से विफल हो गई। घटना शुक्रवार को सायं 7 बजे की है।
बताते है कि जलालपुर गांव के ही दीपक पटेल व आशीष पटेल चार दिन पूर्व झंझोर से आते वक्त उसी गांव निवासी सोनू अली से बाइक आमने सामने आने पर विवाद हो गया था। जिसपर सोनू ने उन दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को बरवा गांव निवासी व ग्राम प्रधान ऋषि नारायण पटेल के मां की तेरहवी में शामिल होकर सोनू सायं 7 बजे घर जा रहा था। तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे दोनो युवकों ने उसके ऊपर हमला बोलकर मारपीट दिया। इसी बीच किसी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गांव में पहुचकर मारपीट के आरोपी आशीष पटेल को पकड़ लिया वही दीपक पटेल भाग निकला। सूचना पर पहुचे एसीपी अमित कुमार पांडेय ने गलत खबर फैलाने वालों को फटकार लगाई और सभी को सहयोग देने की अपील की। उसके बाद तनाव कुछ कम हुआ। लेकिन ऐतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसीपी पिंडरा ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की बात कही।

Share this news