पिंडरा।
शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित करने के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में कक्षा 1 से 3 की कक्षाओं के 5-5 बच्चों का क्रमशः निपुण एप से आकलन कर उन्हें निपुण छात्र घोषित किया गया। नव वर्ष पर विद्यालय खुलने के बाद से आकलन प्रक्रिया के तहत घोषित कुल 30 निपुण छात्र को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। सभी बच्चे उत्साहित थे , उन्हें सभी अध्यापकों द्वारा आशीर्वाद भी दिया गया तथा उनसे अपेक्षा की गई कि अपने अपने कक्षा के अन्य बच्चों को निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को पेंसिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, सहायक अध्यापक कौशल, सिद्धनाथ , सुनील, वेद, राहुल , प्रीति, रामाश्रे, नगीना आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP