जैसी शिक्षा वैसा विकास– बीडीओ ब्लॉक स्तरीय हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम।

पिंडरा।
बीआरसी पिंडरा पर गुरुवार को ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बीडीओ पिंडरा दीपांकर आर्य ने कहाकि बच्चे एक ऐसे रूप में विद्यालय आते हैं उन्हें जिस तरह की शिक्षा दीक्षा देकर निपुण बनाएंगे उनका विकास वैसा ही होगा। उक्त कार्यक्रम में पिंडरा ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालय के स्कूल रेडनेस अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित हुए। इस दौरान अच्छा कार्य स्कूलों में करने वाले नोडल शिक्षक शैलेंद्र ,श्रीमती संध्या कुमारी, ज्योति पटेल एवं तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रेमलता, रीना शर्मा एवं सुमन लता को सम्मानित किया गया। बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने विस्तृत डालते हुए कहाकि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के मजबूत होने पर ही प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी। सीडीपीओ आर एन सिंह व एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने भी शिक्षकों और आगनवाड़ी कार्यकर्ती को बेहतर शिक्षण के गुण बताये। कार्यक्रम में एसआरजी राजीव सिंह , एआरपी रामसेवक यादव, संजय कुमार, बीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार उपस्थित रहे। संचालन डॉ कुंवर भगत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एआरपी अजय कुमार सिंह ने दिया। इस दौरान पिंडरा विकास खण्ड के 131 प्राथमिक विद्यालय परिसर में आच्छादित आंगनवाड़ी केंद्र की आगनवाड़ी कार्यकर्ती व नोडल शिक्षक शामिल हुए और अपने अनुभव को सांझा किया। इस दौरान टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई।

Share this news