पिंडरा।
छात्र युवा कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का समापन नैपुरा राजपुर में मंगलवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। जिसमें विजयी टीम को रोहनिया विधायक सुनील पटेल तथा सरदार सेना के डॉ आर एस पटेल ने नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया।बालीबाल में सुसुत्र नेत्र हॉस्पिटल रामनगर तथा कबड्डी में बावन बीघा की टीम प्रथम स्थान पर रही।
इस दौरान गौरव सिंह पटेल, चन्द्रशेखर पटेल और अजित पटेल समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन