घटते अखाड़ो में जिम प्रासंगिक — तूफानी सरोज


पिंडरा।
फूलपुर स्थित करखियाव गेट के सामने मंगलवार को केराकत विधायक तूफानी सरोज द्वारा महादेव फिटनेस का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
उक्त अवसर पर सपा विधायक ने कहाकि स्वस्थ शरीर के लिए जहा खेल के मैदान व अखाड़े खत्म हो रहे उनमे हेल्थ व जिम सेंटर का महत्व बढ़ जाता है। इसके पूर्व विधायक के जिम सेंटर पहुचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही जिम के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश सिंह,ग्राम प्रधान रविंद यादव गुड्ड, विजय प्रकाश यादव, रमेश यादव, राजकुमार, सुरेश , सुनील व वीरेंद्र प्रजापति समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

Share this news