पिंडरा।
फूलपुर स्थित करखियाव गेट के सामने मंगलवार को केराकत विधायक तूफानी सरोज द्वारा महादेव फिटनेस का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
उक्त अवसर पर सपा विधायक ने कहाकि स्वस्थ शरीर के लिए जहा खेल के मैदान व अखाड़े खत्म हो रहे उनमे हेल्थ व जिम सेंटर का महत्व बढ़ जाता है। इसके पूर्व विधायक के जिम सेंटर पहुचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही जिम के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश सिंह,ग्राम प्रधान रविंद यादव गुड्ड, विजय प्रकाश यादव, रमेश यादव, राजकुमार, सुरेश , सुनील व वीरेंद्र प्रजापति समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार