गहमा गहमी के बीच क्षेत्र पंचायत की बैठक में आये दो करोड़ के प्रस्ताव

पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक सभागार मंगारी में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक गहमा गहमी
के बीच हुई। जिसमें लगभग दो करोड़ के प्रस्ताव आये। कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव के क्रियान्वयन न होने का आरोप लगाया।
सोमवार को अपराह्न में क्षेत्र पंचायत की शुरू बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के उपलब्धियों और विकास कार्यो की प्रस्तुति की। बीडीओ दीपांकर आर्य ने बैठक में वित्तीय वर्ष का लेखाजोखा रखा, और
पूर्व में हुए कार्य को अनुमोदन करने के साथ सदस्यों ने पुष्टि की। इसके बाद जब सदस्यों ने प्रस्ताव देने की बारी आई तो कुछ सदस्यों ने पूर्व में दिए गए प्रस्ताव के सापेक्ष कार्य पूर्ण न होने का आरोप लगाया। जिसपर बीडीओ आश्वस्त करते हुए कहाकि बजट के अनुरुप सभी कार्य हुए है। जो कार्य उक्त वित्तीय वर्ष में नही हो पाए उन्हें इस वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संचालन एडीओ अशोक चौबे तथा धन्यवाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने किया।
बैठक के अंत मे विधायक व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा ब्लॉक परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान पदेन सदस्य विधायक डॉ अवधेश सिंह, एडीओ सहकारिता प्रियंका मिश्रा, बीइओ देवीप्रसाद दुबे , ग्राम प्रधान विनोद पांडेय, रमेश राजभर, राजेन्द्र पटेल, जेपी पाल समेत अनेक विभाग के अधिकारियों के साथ बीडीसी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share this news