जगह जगह प्रसाद के रूप में बटी खिचड़ी
पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्र के पिंडरा, सिंधोरा, गरथमा, ओदार, मंगारी, खालिसपुर, फूलपुर, कठिराव व कुआर समेत अनेक गांवो में रविवार को मकर संक्रांति का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। सुबह से ही महिला-पुरुष व बच्चे अपने-अपने घरों मे स्नान कर नये-नये वस्त्र पहन सूर्य देव का पूजन किये। और लाई चुड़ा व खिचड़ी खाकर त्योहार मनाया और लोगो ने पतंग बाजी कर आनन्द उठाया। वही क्षेत्र के कई मंदिरों व आश्रमों पर भक्तों की भीड़ रही। कई जगह प्रसाद के रूप में खिचड़ी बटी।
क्षेत्र के थानारामपुर स्थित स्वामी हरहरानंद आश्रम , पिंडरा तहसील स्थित मौनी आश्रम, रमईपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान एडवोकेट प्रितराज माथुर, डॉ शशिकांत सिंह, विजय शंकर पांडेय, डॉ गौरव पांडेय, मुन्ना सिंह, सुरेश पांडेय, शशांक शेखर माथुर, चन्द्रभूषण पांडेय समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार