मकर संक्रांति पर पिंडरा में सैकड़ो लोंगो को वितरित हुआ कम्बल

पिंडरा।
मकर संक्रांति पर रविवार को असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से पिंडरा क्षेत्र कई स्थानों पर कम्बल वितरण किया गया।
पिण्डरा ब्लाक के जे0 एस एस पब्लिक स्कूल महगांव गरथमा में विधायक डॉ0 अवधेश सिंह ने 325 लोगों को कम्बल वितरण किया। मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए विधायक ने कहाकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को आपकी सेहत की चिंता है इसलिए आज त्योहार पर यह कम्बल वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र नारायण सिंह का जन्मदिन मनाया गया और उनके दीर्घायु होने का कामना की गई।
कार्यक्रम का संचालन गुलाम मोहम्मद, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र नारायण सिंह ने किया।
इस दौरान एसडीएम अंशिका दीक्षित, तहसीलदार विकास पाण्डेय, बीडीओ दिपांकर आर्य, ब्लाक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, पवन सिंह, फौजदार शर्मा, संत सिंह,
,शिवकुमार गुप्ता, मनीष पटेल, फैजान मोहम्मद व अतुल रावत बेलवाँ रहे।
वही फूलपुर में स्व रमाकांत दुबे मेमोरियल संस्था द्वारा अनमोल पाली क्लीनिक फूलपुर में 65 लोंगो को कम्बल डॉ रंगनाथ दुबे व डॉ संगीता दुबे द्वारा किया गया।
इसके अलावा स्व0 तारा मिश्रा स्वैच्छिक सेवा संस्थान के तरफ से बुची गांव में 250 कंबल का असहाय व बुजुर्गों के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक गजराज मिश्र, सचिव डॉ संतेश्वर कुमार मिश्र, आशुतोष पांडे , प्रोफेसर रमाशंकर त्रिपाठी, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान विनोद पांडेय, डॉ अजीत सिंह रजनीकांत मिश्र रहे।

Share this news