पिंडरा।
राजनीति के जननायक तथा पिछड़ों , दलितों, अल्पसंख्यको व किसानों के नेता स्वर्गीय शरद यादव के निधन पर शनिवार को खालिसपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया।
खालिसपुर बाजार में श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक केराकत तूफानी सरोज ने कहाकि शरद यादव जीवन भर समाज के ऐसे तबकों के लिए लड़ाई लड़ी जो समाज के सबसे शोषित वर्ग रहे। उनके निधन से राजीनीति की अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद यादव, जियाउल्लाह, डॉ विनोद भास्कर, चंद्रशेखर सरोज, अशोक पटेल, रविंद्र यादव, गुड्डू राजभर समेत अनेक लोग रहे। इसके पूर्व सभी सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार