श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में दिनांक 10-01-2023 को थाना बड़ागाँव पुलिस नें कोईराजपुर अंडर पास के पास वाहन चेकिंग के दौरान मु0अ0स0 009/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित मोटर साइकिल व जनपद भदोही से चोरी गयी मोटर साइकिल को अभियुक्त टीकू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी घुड़दहा थाना चंदवक जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1. टीकू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी घुड़दहा थाना चंदवक जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
दो अदद मोटरसाइकिल
(1). वाहन हीरो स्पलेण्डर UP65BE7224, चेसिस न0 MBLHA10ASCHF71177 , इन्जन न0 HA10ELCHF21131
(2). वाहन होण्डा UP66Z1710 , चेसिस न0 ME4KC23RFKA003904, इन्जन न0- KC23EA6006908
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 सत्यानन्द यादव थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 विशाल कुमार सिंह थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 सर्वेन्द्र कुमार थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 पीयुष सिंह थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार