गरीबों व मजलूमों के मसीहा थे लोकबंधु राजनारायण

परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर याद किये गए लोकबंधु राजनारायण

वाराणसी। लोकबंधु राजनारायण के 36वें परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बेनियाबाग स्थित राजनारायण स्मारक पार्क में लोकबंधु राजनारायण के आदमकद प्रतिमा पर अधिवक्ताओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर स्व. राजनारायण के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा की जिस महान विभूति के नाम पर यह पार्क है, वह तो बहुत विकसित है लेकिन 2 साल पहले से पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने लोकबंधु राजनारायण का चश्मा गायब होने, उनके आंख की पुतली खराब होने व उनके प्रतिमा के अगल-बगल जो प्रतिमाएं लगी है, वह खंडित है। उसकी हाथ टुटी हुई है व कुछ प्रतिमाऐ खंडित है उन्हें दुरुस्त कराने की मांग की थी, लेकिन आज तक उसे सही नही किया गया। जो राजनारायण जैसे व्यक्तित्व का अपमान है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस तत्काल सही किया जाय या हमें अनुमति प्रदान किया जाए कि हम अपने स्वयं के खर्चे से उक्त प्रतिमा का नव निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम में बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय राजनारायण के पौत्र अधिवक्ता सुशील कुमार, पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह जिलाध्यक्ष हिंदू महासभा अधिवक्ता विशाल नारायण सिंह, पूर्व महामंत्री विद्यापीठ व अधिवक्ता विकास सिंह, अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार गुप्ता, दीपक राय कान्हा, व्यवसाई गुरुदयाल गुप्ता, प्रभु शरण गुप्ता दिल्ली निवासी प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।

Share this news