पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व बारात से चोरी हुई बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गरथमा स्थित पोखरे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह बाइक को लेकर कही भागने के फिराक में था। बताते है कि 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गाडर गांव में आई एक बारात से चोरी हुयी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सोहित कुमार पुत्र हरिशंकर प्रसाद निवासी छतांव थाना सिन्धोरा को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर धारा 411/420 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार करने वालो में
उ0नि0 मो0 परवेज,
व अजीत मिश्र रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा