किसान गोष्ठी में किसानों ने सीखा खेती का गुण

पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को रवि फसल से लेकर मिट्टी के सेहत के बाबत वैज्ञानिको ने जानकारी दी।
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एव कृषक जागरूकता के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक राहुल सिंह ने रवि फसलो के तैयारी के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए कहाकि मिट्टी के सेहत के हिसाब से फसलों को लगाए। उचित समय पर उचित मात्रा में जैविक खाद के प्रयोग करने की नसीहत दी।मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के रामा सिंह ने मिट्टी के सेहत के जांच की विधि और तरीको के बाबत जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने नमामि गंगे योजना पर प्रकाश डाला। बीडीओ दीपांकर आर्य ने किसानों से जैविक खेती के फायदे को गिनाया और किसानों को जागरूक किया। जिला कृषि अधिकारी/ नोडल राजेश राय ने किसानों का स्वागत करते हुए उन्हें शासन से मिलने वाले अनुदान व सुबिधाओं के बाबत जानकारी दी। संचालन एडीओ कृषि अनिल तिवारी व धन्यवाद प्राविधिक सहायक ठाकुर प्रसाद ने दिया।

Share this news