नगर निकाय चुनाव के लिए एकजुट हो कांग्रेसी– अजय राय बाबतपुर में प्रयागराज प्रान्त की हुई बैठक।

पिंडरा
प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहाकि आगामी नगर – निकाय चुनाव पार्टी पूरे मजबूती से लड़ेगी । हम हर जिले में संगठनात्मक आधार पर संगठन को मजबूत करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य है हर जनपद में पार्टी मजबूत हो।आज देश व प्रदेश झूठे लोगो के हाथ मे है उन लोगों के हाथ मे है जो लोग संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर रहे है। मोदी- योगी सरकार द्वारा जनमानस संग छलावा किया जा रहा है।
उक्त बातें रविवार को बाबतपुर में आयोजित प्रयागराज प्रान्त के अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्ष व विभिन्न फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों व पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कही।
उन्होंने कहाकि 2022 में किसानों की आय दुगुने का वादा कहां है? युवाओं के रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य की बेहतरी पर सरकार खामोश है,स्वास्थ व्यवस्था बदहाल है।महंगाई चरम पर है।किसान नौजवान महिलाएँ बच्चे सब परेशान है ध्यान सिर्फ विज्ञापन और मार्केटिंग का रखा जा रहा है। बढ़ती महंगाई से आहत जनता को कोई राहत देने में भाजपा सरकार पूर्णतया विफल है।सरकार के कथनी और करनी में फर्क साफ है।डीजल-पेट्रोल, सीमेंट, दाल, तेल, इस्पात, रसोई गैस सभी की कीमतें बढ़ी हैं। नौजवानों को नौकरी नही है।सरकार सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ बनाने की राजनीति में विश्वास रखते हुए आमजन संग विश्वासघात कर रही है।हम सबको एकजुट होकर जनविरोधी ताकतों से लड़ना है व आगामी नगर-निकाय चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करना है जिससे पार्टी मजबूत हो।
बैठक के पूर्व राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के साथ उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी प्रयागराज प्रान्त की संगठनात्मक-बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक में वाराणसी,सोनभद्र , गाजीपुर, अमेठी, प्रयागराज ,भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर,सुल्तानपुर व चंदौली जनपद के जिला/शहर अध्यक्षण,फ्रंटल संगठन व प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षण,जिला/ शहर अध्यक्षण उपस्थिति रहे।
बैठक में संगठनात्मक विषय को प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने रखा। संचालन वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व स्वागत धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया।

बैठक में को मकसूद खान, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, देवेन्द्र प्रताप सिंह ,राघवेंद्र सिंह,सरिता पटेल, मणीन्द्र मिश्रा, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, इमरान खान, कमलेश ओझा,जैनेंद्र पाण्डेय मिंटू,बृजेश मिश्रा, राजेश राकेश , सत्यवीर सिंह, अशोक विश्वकर्मा,रामकिशुन पटेल,वसीम अंसारी,उज्ज्वल शुक्ला,रंजीत सलूजा,फरहान वारसी,अनीस खान,अखिलेश यादव,दुर्गाप्रसाद गुप्ता, श्रीप्रकाश सिंह,रामस्नेही पाण्डेय, राजीव राम समेत कॉग्रेसी उपस्थित रहे।

Share this news