अब बीएलओ गरुड़ एप से भरेंगे फॉर्म


पिंडरा।
बीएलओ अब गरुड़ एप के माध्यम से नए मतदाताओ के नाम जोड़ने के साथ मृत मतदाताओं के नाम हटा सकेंगे। इस बाबत शुक्रवार को पिंडरा विकास खण्ड के सभागार में पिंडरा विस् क्षेत्र के 432 मतदान केंद्रों के बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) के प्रशिक्षण के दौरान बताई गई।
बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहाकि बीएलओ निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एप गरुड़ के माध्यम से मौके पर ही मतदाताओं के नए नाम जोड़ने व मृतको के नाम काटने के साथ संशोधित करने का कार्य कर सकते है। वही मतदाताओं से अपील की गई कि अगले 26 नवम्बर व 4 दिसम्बर को आयोजित विशेष अभियान में अपने नाम को जोड़वा सकते हैं। एसडीएम ने इस दौरान पिंडरा विस् क्षेत्र के बीएलओ के साथ सुपरवाइजर के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम प्रगति देख नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि चुनाव संबधी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। इस दौरान बीडीओ दीपाकंर आर्य, एईआरओ आर एन सिंह समेत अनेक निर्वाचन से संबंधित कर्मचारी रहे।

Share this news