वाराणसी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले हरहुआ बीआरसी पर आयोजित त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में विभिन्न मुद्दे के साथ पुरानी पेंशन की मांग पर वक्ताओं ने सरकार को घेरा और पेंशन के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। इस दौरान ब्लॉक चुनाव में डॉ राजेश्वर सिंह अध्यक्ष व मंत्री अरविंद कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह ने कहाकि शिक्षकों को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होना होगा। सरकार शिक्षको के एकता तोड़ने व बदनाम करने के लिए तमाम कुत्सित प्रयास में जुटी है। ऐसे में शिक्षकों को अधिक संवेदनशील और जागरूक होने की जरूरत है। वही प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व चुनाव के पर्यवेक्षक अश्विनी सिंह ने कहाकि शिक्षको को सरकार के खिलाफ एकजुट होने के जरूरत है। पेंशन समेत अनेक ऐसी मांगे है जो सरकार पूरा करना तो दूर सुनना भी नही चाहती। वह दिन दूर नही जब शिक्षक भी सरकार को करारा जवाब देंगे। जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन के प्रति नए शिक्षकों भी जागरूक होने की जरूरत है। नही तो, वह दूर नही कि इलाज के लिए भी दर दर के ठोकर खाने के साथ अस्तित्व खतरे में होगी।
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी के पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ हरहुआ ब्लॉक के कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें डॉ राजेश्वर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अरविंद कुमार सिंह – मंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह सर्वसम्मति से चुने गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत अनेक पदों पर मनोनयन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव व संचालन जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।
इस दौरान जयप्रकाश सिंह, महानगर अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, राजीव सिंह ,रमेश त्रिपाठी, विनोद सिंह, राकेश पाठक, दिनेश सिंह, रमेश यादव, उमाकांत सिंह, शेख शमीम, रमेश सिंह, प्रशान्त बेदी ,संजय त्रिपाठी , अजय श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, श्रीनिवास व अनिरुद्ध वर्मा समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत