पिंडरा तहसील के सबसे बड़े बकायेदार से हुई एक करोड़ की वसूली


पिंडरा।
पिंडरा तहसील के सबसे बड़े बकायेदार रंजीत हाईपल के मालिक से एक करोड़ रुपए की वसूली शुक्रवार को देर शाम राजस्व के रूप में की गई।
बताते चलें कि 6 वर्ष पूर्व बाबतपुर से वाराणसी शहर तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण में सड़क बनाने वाली कम्पनी रंजीत हाईपल के द्वारा जगह जगह विद्युत कनेक्शन लिया था। जिसका 5 स्थानों पर भारी लोड का कनेक्शन लेने के कारण दो वर्ष से अधिक समय तक चले काम के दौरान कुल ढाई करोड़ रुपए से अधिक का बिजली बिल आया। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा बार बार बिल भेजने व नोटिस देने के बाद भी बिल भुगतान में आनाकानी करने पर विद्युत विभाग ने डीएम से वसूली के लिए गुहार लगाई। जिसपर डीएम के निर्देश पर उसके खिलाफ तहसील पिंडरा द्वारा आरसी जारी की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम पिंडरा के निर्देश पर नायब तहसीलदार साक्षी राय राजस्व विभाग के अमीनो के साथ मालिक महेश कुमार पटेल से सम्पर्क कर उससे वसूली की गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि बकाया राशि को आरटीजीएस के माध्यम से एक करोड़ रुपये का भुगतान किश्त में किया गया। उसके बाद एक माह के अंदर शेष राशि का भुगतान करने की चेतावनी दी गई ।

Share this news