पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के अहरक (बहरीपुर) निवासी तथा कंपोजिट विद्यालय नवलपुर पिंडरा के छात्र सूरज ने मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय टीम में शमिल हुआ।
उक्त छात्र 35 किलो भार वर्ग में 18 मंडल के छात्र पहलवान चुन कर आए थे। लेकिन सूरज सब पर भारी पड़ा और फाइनल में सूरज ने मुरादाबाद मंडल के छात्र पहलवान को टेक्निकल बाई के जरिये हराकर स्वर्ण पदक जीता। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवम् बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल से जिला कुश्ती संघ वाराणसी (भारतीय पद्वति) के जिलाध्यक्ष व शिक्षक रामसेवक यादव ने कुल 10 छात्र पहलवान चयनित करके भेजे थे। जिसमे 2 स्वर्णपदक, 2 रजत पदक व 3 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि बीएसए अरविंद पाठक तथा बीईओ देवीप्रसाद दुबे तथा जिला कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष राम सेवक यादव ने प्रसन्नता जाहिर की।
अब छात्र सूरज राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व स्कूली टीम में करेगा।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत