जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में पिंडरा ने मारी बाजी

15 वर्षो बाद जनपद में प्राप्त किया प्रथम स्थान।

वाराणसी।
दो दिनों तक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 15 वर्ष बाद पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही आराजी लाइन को दूसरा तथा हरहुआ को तीसरा स्थान मिला।
शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित बेसिक शिक्षा परिषद के बैनर तले आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पिंडरा ने सभी वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर कुल 26 स्वर्ण पदक, 40 रजत पदक व 16 कांस्य पदक के कुल 222 अंक अर्जित कर परचम लहराया। वही 150 अंक पर आराजी लाइन व 113 अंक पर हरहुआ को संतोष करना पड़ा। 15 वर्ष बाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने व बीएसए द्वारा विजेता घोषित करने के बाद खिलाड़ियों व शिक्षको ने कप के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाकर खुशी का इजहार किया। बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने कहाकि दो दिनों तक खेलकूद प्रतियोगिता में जिसतरह पिंडरा ब्लॉक के बच्चो में हर वर्ग में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया, वह काबिले तारीफ़ है। इसके लिए बीईओ बधाई के प्राप्त है। बीएसए ने स्वयं बीईओ देवीप्रसाद दूबे को विजेता की ट्राफी सौंपी।
वही पिंडरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी ने कुश्ती, योगा व जुडो में 13 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान जिला व्यायाम शिक्षक राजेश दोहरी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कैलाश यादव, एआरपी रामसेवक यादव, रामाश्रय यादव, चन्द्रशेखर सरोज, कमलेश पण्डेय समेत शिक्षक उपस्थित रहे।

Share this news