पिंडरा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व शिक्षक संतोष सेठ 49 वर्ष की ब्रेन ट्यूमर के चलते रविवार को सुबह निधन हो गया।
शिक्षक संघ के पदाधिकारी के निधन की सूचना पर सैकड़ो की संख्या शिक्षक उनके घर पहुच शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ शव यात्रा में शामिल हुए।
विदित हो कि गत दो माह से ब्रेन ट्यूमर के बीमारी से ग्रसित थे। महामना कैंसर अस्पताल में इलाज के दौरान उनका रविवार को अलसुबह निधन हो गया। उनके निधन पर फूलपुर बाजार शोक में बन्द रहा। व्यापार मंडल फूलपुर, स्वर्णकार संघ के फूलपुर, पिंडरा के स्वर्ण व्यवसाई के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि, शिक्षक प्रतिनिधियों ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर संवेदना व्यक्त की। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र प्रशान्त विक्रम सेठ ने दी।
इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, कैलाश यादव, रामकृपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह, डॉ रंगनाथ दूबे , सुनील सिंह, संजय गुप्ता, रवि मौर्य, अनुरुद्ध वर्मा, ग्राम प्रधान सुरेश पटेल, पत्रकार रामचन्द्र गुप्ता, पंधारी वर्मा, जिंतेंद्र जायसवाल व सियाराम मौर्य समेत सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP