जमानती कार्य पुलिस लाइन से करने का वकीलों ने दूसरे दिन भी ने किया विरोध तहसील में की नारेबाजी व प्रदर्शन।

पिंडरा।
पिंडरा तहसील के वकीलों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुलिस के द्वारा जमानत पुलिस लाइन में लिए जाने नाराज वकीलों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की और अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी।
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वकीलो कि सुबह 11 बजे बार अध्यक्ष मनोज शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तहसील क्षेत्र के थानों द्वारा 151 तथा 107, 116 , 145 व 33 मुकदमे की सुनवाई व जमानत की कार्रवाई कैंटोमेंट जोन से कराने के विरोध में प्रस्ताव पारित हुआ और वकीलों ने निर्णय लिया कि अगर प्रशासन द्वारा अधिवक्ता हितों और आम लोगों के हितों को लेकर कोई निर्णय नही लिया तो अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। वकीलों ने पिंडरा तहसील स्थित सीओ कार्यालय में ही पुलिस न्यायालय खोलने की मांग करते व नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचे और जमकर प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान बार अध्यक्ष मनोज शुक्ला, महामंत्री जयचंद, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, विजय शर्मा,प्रितराज माथुर, कमला मिश्रा, अशोक पण्डेय, महामंत्री जयचन्द्, श्यामशंकर सिंह, अशोक कुमार, रामभरत यादव ,राजेश पटेल व सरोज राय समेत अनेक वकील रहे।

Share this news