अज्ञात शव की नहीं हुई पहचान,पुलिस ने कराया दाह संस्कार

लोहता। थाना क्षेत्र के लोहरापुर बरुणा नदी से अज्ञात कफन में लिपटे हुये शव को बरामदगी के 72 घन्टे बीतने के बाद भी जब शव की पहचान नहीं हो सकी है, तो पोस्टमार्डम के बाद पुलिस की उपस्थिति में दाह संस्कार करा दिया गया।
इसके पुर्व लोहता पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल में बॉडी को पहचान के लिए फिलहाल 72 घंटों तक सुरक्षित रखा था।
इस मामले में लोहता प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 6 नवम्बर को लोहरापुर गांव रिंग रोड स्थित वरुणा नदी में एक अज्ञात शव पानी में उतराया मिलने पर ग्रामीणो की सूचना पर शव को कब्जे में लिया गया। बरामद शव कफन में लिपटा था आस पास के लोग भी शिनाख्त नही कर सके।शव कई दिन पुर्व का होने के नाते सड़ गया था घोर बदबू आ रही थी। पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देश पर अज्ञात शव जो एक बुजुर्ग महिला का था जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष थी पोस्टमार्डम हो गया। पीएम रिपोर्ट में समान्य मौत दर्शाया गया है।

Share this news