नियमित टीकाकरण ही रोगों से बचाव

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के थाना गाँव मे शुक्रवार को माता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं को स्वस्थ्य समाज के बाबत जानकारी देते हुए पोषण तत्वों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिसमे रोगों के बचाव का मुख्य आधार टीकाकरण को बताया।
बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण
बीसीजी, पेंटा, एफ ई पी वी
, पोलियो, पीसीवी के जरूरत पर बल दिया। ब्लॉक बीएमसी मनीषा, संगिनी माया गुप्ता ने टीकाकरण के फायदे गिनाए।
इस दौरान यूनिसेफ की नीलिमा वर्मा, ग्राम प्रधान जयसिंह, आशा नूरजहाँ, मनीषा, सुनीता, राजपत्ती, मांगिता, प्रीति समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।

Share this news