सरदार पटेल की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम , निकली प्रभात फेरी
पिंडरा।।
पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सोमवार को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
तहसील पिंडरा में एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल, ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर बीडीओ दीपकंर आर्य, बीआरसी पर बीईओ देवीप्रसाद दूबे ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यर्पण कर नमन किया और उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
वही प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर , फूलपुर, जमापुर, मंगारी, सिंधोरा, पिंडरा, थानारामपुर, जाठी, चितईपुर, चकरमा , हिवरनपुर के बच्चों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती व राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के अन्तर्गत दौड़ में प्रतिभाग किया। इसके पूर्व में पटेल की प्रतिमा पर बच्चों व अध्यापकों द्वारा माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई।
इसके अलावा नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा, संत नारायण बाबा इंटर कालेज खालिसपुर तथा कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने निकली प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पचात बच्चो को मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान पंचम यादव, बृजराज प्रसाद, गोरखनाथ, विनोद भारती समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत