मोरबी में हुए हादसे से हम सब मर्माहत हैं

गुजरात के मोरबी में मछु नदी पर बने केबल पुल के गिरने व उसमे हताहत हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है । ईश्वर से प्रर्थना है कि वह मृतक आत्माओं को अपने श्री चरणों मे जगह दें तथा शोक संतप्त परिजनों अपने स्वजनों को खोंने से हुए अपार शोक से उबरने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें ।

             मुझे इस बात पर हैरानी हो रही है कि आख़िर यह कैसी डबल इंजन सरकार है, जिसे अपने जनधन के बेशकीमती जीवन की लेशमात्र भी परवाह नही है । बिना नगरनिगम के फटनेस सर्टिफिकेट लिए एक बंद पुल को किसके कहने पर चालू किया गया ? यह एक बड़ा सवाल है । यह एक बड़े लापरवाही का ज्वलन्त प्रमाण है । क्या किसी की जान की कीमत रूपये से लगाई जा सकती । एक - एक जीवन हमारे लिए अनमोल है । जैसी की खबर मिल रही है कि पुल हादसे में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे हैं, यह और भी अधिक पीड़ाजनक है । 

              इस स्तब्धकारी व  पीड़ाजनक खबर को देखकर मुझे वाराणसी में कुछ साल पहले हुए कैंट फ्लाईओवर हादसे की याद ताजा हो आयी । उस वक्त भी यहां इसी तथाकथित डबल इंजन की सरकार थी । मुझे 

अच्छे से याद है कि किस कदर फ्लाईओवर की बीम गिरने से सैकड़ों लोगों की बेशकीमती जान चली गयी थी तथा दोषियों को सजा भी नही दी गयी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर दोषियों को बचाया गया ।

                मैं केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व गुजरात सरकार से मांग करता हूँ कि वह जल्द से जल्द बचाव कार्य करे जिससे कि हताहतों की संख्या कम की जा सके तथा  घायलों को समुचित इलाज प्रदान करें । इस पूरे स्तब्ध देने व बेहद पीड़ाजनक घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाय ।

             अजय राय
           पूर्व विधायक 
          प्रांतीय अध्यक्ष
   उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
Share this news