प्रधानाध्यापक विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाये– बीएसए

पिंडरा।
बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहाकि विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता और वातावरण को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी मुखिया के तौर पर स्वयं और प्रधानाध्यापकों के ऊपर है। इसके लिए सामुदायिक सहभागिता के साथ प्रधानाध्यापकों को उत्तरदायी समझना होगा।
उक्त बातें शनिवार को विकास खण्ड मुख्यालय मंगारी के सभागार में विकास खण्ड के समस्त प्रधानाध्यापकों के मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि शासन के मंशानुरूप विद्यालयों को निजी स्कूलों के समक्ष बनाने का आह्वान करते हुए कार्य को जिम्मेदारी से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को आगामी माह में होने वाले कार्यो के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य योजना बनाकर अवशेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने डीबीटी, आधार सत्यापन, अवशेष आधार कार्ड, आउट ऑफ स्कूल बच्चो को चिन्हित कराने, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन , पोषण वाटिका समेत 25 बिंदुओं पर समीक्षा की। बैठक को खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दुबे, मंगरु राम, एसआरजी कुँवर भगत सिंह ने सम्बोधित किया।
इस दौरान अखिलेश मिश्रा, शिवप्रकाश सिंह, संजय वर्मा,विरेंद्र कुमार, अजय सिंह, जियालाल, कैलाश यादव, डॉ गीता तिवारी, राजेश कौल समेत अनेक एआरपी व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Share this news