हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है उक्त रामलीला।
पिंडरा।
क्षेत्र प्रसिद्ध थानारामपुर की रामलीला बुधवार से शुरू हुई। लगभग 100 वर्षो से हो रही रामलीला में सभी पात्र गांव के होते हैं। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस रामलीला में हिन्दू समुदाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग चंदा देने के साथ रामलीला भी देखते है। सात दिनों तक चलने वाले रामलीला में ब्यास से लेकर राम के चरित्र निभाने वाले पात्र गांव के होते है। रामलीला के पात्रों में कोई चिकित्सक, कोई शिक्षक तो कोई वकील व किसान होता है। बुधवार को प्रथम दिन नारद मोह, रामजन्म व विश्वामित्र आगमन से रामलीला शुरू हुई। समापन 25 को विजयदशमी मेला व राजगद्दी के साथ होगा।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन