लहिया का सुप्रसिद्ध विजयादशमी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न

रावण के पुतले का दहन होते हैं जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा मेला मैदानजेड

मेले में मां काली और मां दुर्गा की लड़ाई रहा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

सेवापुरी/जंसा

सेवापुरी/आराजी लाइन विकासखंड के लहिया गांव में सुप्रसिद्ध विजयादशमी मेला सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ मेले में राम और रावण की लड़ाई के बाद रावण का पुतला के दहन होते हैं जय श्री राम के उद्घोष से पूरा मेला मैदान गूंज उठा वही मेले में मां दुर्गा और मां काली की भयंकर युद्ध हुईभक्तों ने मां दुर्गा और मां काली की जय कारे के साथ ही भगवान राम मां सीता तथा लक्ष्मण हनुमान जी का दर्शन कर निहाल हुए मेले में लगे महिलाओं के लिए मीना मार्केट को पुरुषों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था जहां वॉलिंटियर के साथ-साथ पुलिस के जवान मेले में चक्र मण करते रहे मेला के प्रबंधक रविंद्र नारायण सिंह ने बताया कि यह मेला विगत 40 वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है यहां दूर-दराज के दर्जनों गांव से लोग मेला देखने आते हैं तथा भगवान राम का दर्शन कर निहाल होते हैं मेले में झूला तथा रावण के पुतले का दहन आकर्षण का केंद्र रहा उन्होंने बताया कि मंगलवार को रामलीला मैदान में भरत मिलाप का आयोजन किया गया है जहां पर भरत मिलाप के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष नितिन वर्मा, ग्राम प्रधान बृजेश उर्फ बबलू पटेल,कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा,भानु शंकर पटेल,धर्मराज पटेल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। फोटो

Share this news