पिंडरा।
पिंडरा तहसील दिवस पर पहुचे आईजी के सत्यनारायण ने शनिवार को फूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बैरक, विवेचना कक्ष का निरीक्षण कर समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। थाना परिसर में लावारिश व मुकदमे में जब्त वाहनों और अवैध बरामद शराब को सूची बनाकर निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार से साफ सफाई करने का निर्देश दिया। अचानक तहसील दिवस से थाने आईजी के पहुचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिसकर्मी अपने स्थानों पर मुस्तैद हुए। आईजी ने इस दौरान इंस्पेक्टर से अपराध की स्थिति व विवेचना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। आईजी के निरीक्षण के दौरान सीओ पिंडरा डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP