पिंडरा विस् में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने नम आंखों से नेता जी को दी श्रद्धांजलि


पिंडरा।
धरती पुत्र और समाजवादी चिंतक तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर पिंडरा विस् क्षेत्र के सपाइयों में शोक दिखा। जगह जगह शोक सभा आयोजित किये गए।
कठिराव स्थित कैम्प कार्यालय में हुए शोक सभा के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में सपाइयों ने उन्हें पिछड़ो दलितों के हितैषी के साथ समाजसुधारक की संज्ञा दी। वक्ताओं ने कहाकि समाजवाद का अब अंत हो गया। इस दौरान विस् अध्यक्ष ऊदल पटेल, महासचिव हरिश्चंद्र यादव, अजय सिंह विशेन, चन्द्रबली गुप्ता, सुरेश प्रजापति, राकेश गुप्ता व डॉ राकेश यादव समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
वही फूलपुर में हुई श्रद्धांजलि सभा मे वरिष्ठ सपा नेता शीतला सिंह ने कहाकि नेता जी की सोच सर्वसमाज को आगे ले जाने और समाज के पिछड़ो और दबे कुचले लोगो को न्याय दिलाने वाला रहा। उनके निधन से समाज व पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई हैं। इस दौरान पूर्व विस् अध्यक्ष कमलेश पटेल, गुड्डू राजभर, रवींद्र यादव गुड्डू, मनोज यादव, संतोष यादव, सुरेश यादव , नंदलाल गुप्ता, जियाउल खा, नसीम शेख समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
सिंधोरा में प्रमोद यादव के नेतृत्व में शोक सभा हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सतीश यादव, कैलाश यादव, शारदा यादव, जयश्री यादव समेत दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this news