पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम-ए- पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रीति-रिवाज के साथ जुलूस निकला गया। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच सिंधोरा, ताड़ी, नेवादा ,कठिराव, समेत अनेक बाज़ारो व कस्बो में जुलूस निकले। इस दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं वातावरण में गूंज रही थी। मदरसे से लेकर गांव तक जगह-जगह जुलूस निकला । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए- पैदाइश की खुशी में उनके जीवन पर रोशनी डाली गई। उनके शान में नात शरीफ (धार्मिक गीत) पढ़ा गया। अंत में सलाम पढ़कर सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को 12 रव्विल उल अव्वल की मुबारकबाद दी। सिंधोरा में निकले जुलूस का स्वागत हिन्दू समुदाय के लोगों ने किया।
इस दौरान सीओ पिंडरा डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार व सिंधोरा थाना प्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा व अन्य दरोगा जगह जगह तैनात रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा