मानापुर में हुई हत्या के बाबत दो अभियुक्तों की और हुई गिरफ्तारी


पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर सहित पिस्टल, कारतूस व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया। अब तक कुल चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
सीओ पिंडरा डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मानापुर के पास अज्ञात द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मार दी गयी थी । जिसमे तेज बहादुर पटेल पुत्र उदय पटेल ग्राम दल्लीपुर थाना बड़ागाँव की मौके पर मृत्यु हो गयी थी तथा किशन पटेल को ट्रामा सेन्टर बीएचयू रेफर किया गया था । मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
तभी से फूलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी । एसओ फूलपुर मुखबिर की सूचना पर बेलवा गेट के पास से घटना में शामिल आकाश मौर्या पुत्र चन्द्र प्रकाश मौर्या उर्छ चन्दू मौर्या निवासी रिकेवीपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर तथा सुधीर मौर्या उर्फ बाबाजी पुत्र सीयाराम मौर्या निवासी गोपालपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 मोबाइल एन्ड्रायड, एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ । वही अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर सहित एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर को ताड़ी बाजार स्थित मजार के पास पुरानी पानी टंकी के पास खण्डहर विल्डिंग से बरामद किया गया । उक्त अवैध असलहे की बरामदगी के बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपितों को जेल भेज दिया।
वही उक्त मुकदमें में शामिल अभियुक्तगण निखिल यादव पुत्र संतोष यादव निवासी ग्राम रिकेवीपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर व प्रिन्स राय उर्फ छोटू पुत्र वंशराज राय निवासी ग्राम धर्मपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को घटना के तीन दिन बाद ही 4 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना के तहत पुलिस ने धारा 302,307,34,201तथा धारा 3/25 व 35 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार किया।

Share this news