वह दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट से होते हुए बिहार जाएंगे। वहां से लौटकर सर्किट हाउस में पांच घंटे प्रवास करेंगे। रात में ही वह दिल्ली को लौट जाएंगे। सर्किट हाउस में वह काशी क्षेत्र, जिला व महानगर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक गृह मंत्री सुबह 11:10 बजे दिल्ली से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए छपरा (बिहार) जिले में सितार दियरा स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव पहुंचेंगे। वहां जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे। रात 8.30 बजे दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि गृहमंत्री का लगभग पांच घंटे का सर्किट हाउस में प्रवास होगा। हालांकि इस दौरान उनके कार्यक्रम तय होने बाकी हैं।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।