गांधी जयंती पर बच्चो ने किया सारनाथ भ्रमण


पिंडरा।
गांधी जयंती का पर्व प्राथमिक विद्यालय जमापुर के बच्चो लिए एक नई खुशी लेकर आने वाला दिन रहा।
स्कूल से जब ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों ने जब उन्हें रवाना किया तो उनके चेहरे पर अलग खुशी दिखी।
घर व स्कूल से कभी बाहर घूमने के लिए न निकलने वाले बच्चो ने सारनाथ स्थित पुरातत्व स्थल व चिड़िया घर देखने के बाद उनके अंदर एक नई ऊर्जा से दिखी। 35 छात्र छात्राओं के दल ने सारनाथ में धम्म स्तूप, पुरातत्व स्थल, संग्रहालय, व बौद्ध मंदिरों के साथ बौद्ध भिक्षुओं के साथ फोटो कराया और उनके संस्कृति व सभ्यता के बारे में जाना। इस दौरान बच्चो ने विदेशियों संग में अपने संस्कृति को साझा किया। इसके अलावा सारंगनाथ मन्दिर व सारनाथ रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर ट्रेनों के संचालन के बारे में जानकारी ली। पूरे दिन भ्रमण के बाद सायंकाल छात्रो का दल वापस स्कूल लौटा।इस दौरान स्कूल के शिक्षक विनोद कश्यप , संजय गुप्ता, अरविंद वर्मा, डॉ राजीव गौतम, सरिता देवी, तेजबहादुर , रीता देवी व अवधेश पटेल रहे।

Share this news