मां दुर्गा का पंडाल में पूजा

जौनपुर मैं आज सभापगंज, माँ शेरावाली पूजा समिती समापगंज ग्रामीणांचल क्षेत्र में विगत वर्ष की भाँति 51 फिट उचाँ विशाल पंडाल बनाकर कृतिमान स्थापित किया। पंडाल की स्थापना 1994 ई0 में स्व० रामजी गुप्ता पूर्व प्रधान पुरवा के नेतृत्व में हुआ था। इस का महत्व दर्शनार्थियों के दिल में अपार जो श्रद्धालू अच्छे भाव से दर्शन-पूजन कर के मनौति माँगता है। मॉ अवश्य पूरी करती है। क्षेत्रिय लोग इस पर्व को महोत्सव के रूप में मनाते है जिसके तहत शाम 6 बजे से 10 बजे रात तक अपार भीड़ रहती है। दिन में प्रतिदिन दर्जनो श्रद्धालू अपनी मनौती की चढउआ बढ़ाने के लिए नाचते हुये गाजे-बाजे के साथ माँ के दरबार में आते है। जिसकी व्यवस्था देने के लिए समिती के अध्यक्ष विनोद अग्रहरी उपाध्यक्ष कैलाश नाथ जैसवाल कोषाध्यक्ष जोखू हलवाई, शंम्भू उमर, पंकज कुमार, सोनु चौरसिया के साथ युवा समिती के अध्यक्ष श्री सोनू गुप्ता, आशिष जायसवाल, राजेश जायसवाल, सिन्टू अग्रहरि, श्रीकान्त अग्रहरि, डी० के० सिंह, राजीव मिश्रा, संगम, मुकेश, दिनेश, मुन्ना जायसवाल, राजन सिंह, धीरज अग्रहरि के साथ हिन्दु युवा वाहीनी के अध्यक्ष सूरज सन्नी अग्रहरि, मनीष भोज्यवाल, विक्की सरोज, नाटे विशेष रूप से सक्रिय दिखे मौके पर संरक्षक के रूप प्रेम चन्द गुप्ता पूर्व प्रधान पुरवा, लल्तू अग्रहरी, रामचन्दर गुप्ता, भैया लाल चौरसिया के साथ पंडाल पुरोहीत पं० दिपक मिश्रा व पं० काशी नरेश मिश्र उपस्थित दिखे।
श्रध्दालुओं के अपार भीड़ को माइक से सम्बोधित करते हुये पूर्व प्रधान मंगला गुरू व वर्तमान प्रधान जय गुप्ता दिखाई दिये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना सिकरारा के इनचार्ज श्री विवके तिवारी द्वारा पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई

Share this news