सेवा में – आदरणीय थाना प्रभारी महोदय थाना जैसा
वाराणसी
विषय एक व्यक्ति द्वारा हिन्दू आस्था पर चोट पहुँचाने के सम्बंध में ।
महोदय – माननीय महोदय जी प्रार्थी मा कालिका धाम मण्डल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपको अवगत कराना है। कि मिथिलेश कुमार गौतम अतिथी अध्यापक राजनिति शास्त्र विभाग महात्मा काशी विद्यापीठ द्वारा हिन्दु धर्म के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट से हिन्दु धर्म आस्था पर चोट पहुंची है। इस नवरात्री के पावन की अवसर पर ऐसी के हर हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों में आक्रोश का विषय बन सकता है।
अत: माननीय महोदय जी से विनम्र निवेदन है। कि रिक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहें।
प्रार्थी
दिनांक-01-10-22।
कालिका धाम मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह व वाराणसी
निलेश पांडेय (नीरज), राहुल पाण्डेय, शिवम सिंह
प्रदीप कुमार सिंह
Viver Singh
रमेश कुमार
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा