सीएम योगी के आगमन और प्रस्थान पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लीजिए पूरी खबर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और भ्रमण के दौरान शनिवार को डायवर्जन रहेगा। हालांकि डायवर्जन और रोक से दिव्यांग, शव वाहन, एंबुलेंस मुक्त है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार वीआईपी कार्यक्रम के दौरान किसी भी वाहन को कचहरी गोलघर से पुलिस लाइन चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आंबेडकर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वीआईपी आगमन के दौरान कोई भी वाहन जेपी मेहता, भोजूबीर, सर्किट हाउस की ओर नहीं जाएगा।
चौकाघाट पर वीआईपी आगमन और प्रस्थान के दौरान किसी भी वाहन को तेलियाबाग नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन कैंट, अंधरापुल की ओर जाएंगे। जगतगंज स्थित प्रदीप होटल से किसी भी वाहन को अमर उजाला तिराहा जगतगंज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन लहुराबीर की ओर डायवर्ट होंगे। उधर, जय सिंह चौराहा से किसी भी वाहन को मलदहिया चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। अंधरापुल से किसी भी वाहन को मरी माता तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इंग्लिशिया लाइन से कोई भी वाहन मलदहिया चौराहा और उधर, सिगरा साजन तिराहे की ओर नहीं जाएंगे। सिगरा साजन तिराहे से किसी भी वाहन को सिगरा पेट्रोल पंप की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आकाशवाणी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Share this news