पिंडरा के 14 न्यायपंचायत में हुई खेलकूद प्रतियोगिता

छोटे छोटे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, लूटी वाहवाही

पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक के 14 न्यायपंचायत में शुक्रवार एक साथ परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दूबे ने किया। पिंडरा न्यायपंचायत का आयोजन कंपोजिट विद्यालय समोगरा के प्रांगण में हुआ। जिसमें प्राथमिक स्तर पर पिंडराई तथा जूनियर स्तर पर कंपोजिट विद्यालय समोगरा ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग पर लम्बी कूद में प्राथमिक विद्यालय असवालपुर के आदित्य , कबड्डी (बालक) में पिंडरा प्रथम तथा बालिका में चुप्पेपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दौड़ में 50 व 100 मीटर में (बालक) मनीष तथा बालिका वर्ग में सबा ने दोहरी सफलता हासिल की।
वही जूनियर वर्ग में लम्बी कूद में किरतपुर के अभय,बालिका वर्ग में रोशन तथा गोला फेंक में समोगरा मे शुभम व ऊंची कूद में समोगरा के शुभम व बालिका पिंडराई की अंजली यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कबड्डी में समोगरा व बालिका में पिंडराई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ देवीप्रसाद दूबे संचालन बृजनाथ यादव व धन्यवाद नोडल शिक्षक अखिलेश मिश्रा ने किया। वही रेफरी की भूमिका कैलाश यादव, चंद्रशेखर सरोज, प्रतिमा पांडेय, रामचरण मौर्य ने निभाई।
इसके अलावा बाबतपुर न्यायपंचायत में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर के बच्चे ऑल ओवर चैंपियन रहे। वही कम्पोजिट विद्यालय रमई पट्टी उपविजेता रही। रमईपट्टी के छात्राओं ने योगा का प्रदर्शन कर तालिया बटोरी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। प्रतियोगिता में बीईओ पिंडरा रहे। संचालन नोडल शिक्षक श्रवण कुमार व धन्यवाद प्रधानाध्यापक राजेश कौल ने किया। इसके अलावा भानपुर , सिंधोरा, गरथमा, फूलपुर, अहरक समेत विकास खण्ड के 14 न्यायपंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बीईओ ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

Share this news