पिंडरा डाकघर में लटका ताला, ग्राहको में दिखा आक्रोश


पिंडरा।
पिंडरा स्थित डाकघर के अचानक बन्द होने से ग्राहकों को गुरुवार को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जिससे ग्राहकों में आक्रोश दिखा। वही उससे सम्बद्ध 9 शाखा डाकघरों के डाक सहायकों को भी बैरंग लौटना पड़ा।
बताते हैं कि तैनात पोस्टमास्टर अजय यादव की तबियत बुधवार को ज्यादा खराब होने व गिर पड़ने के कारण गुरुवार को डाकघर नही पहुचे जिससे डाकघर में ताला लटक गया। जिसके कारण आरडी जमा करने, बचत खाते में धन जमा करने पहुँचे ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। वही न्यायालय से आये जरूरी पत्रालय को लेने पहुचे रामपुर निवासी लालमन यादव ने बताया कि सुबह ही पहुच गए लेकिन ताला लटका मिला। वही मौके पर मिले ग्रामीण डाक सहायक (पैकर ) विनोद कुमार चौबे ने बताया कि 10 दिन पूर्व लिवर में सूजन व बुखार आने पर छुट्टी की अर्जी उच्चाधिकारियों को दी थी लेकिन स्वीकृत नही मिला और कल अचानक तबियत खराब होने के कारण आज नही आ पाए। जिससे ताला नही खुला।
बताते चलें कि उक्त डाकघर बेलवा, झंझोर, कनकपुर,करखियाव, खालिसपुर, परसरा, फूलपुर , पिंडराई व सुरही के डाक सहायक बिना डाक लिए बैरंग लौट गए।

Share this news