पिंडरा
कठिराव स्थित श्री सरयू प्रसाद इंटर कालेज व श्री अमरनाथ डिग्री कालेज द्वारा अपने संस्थापक द्वय पूर्व विधायक कोलअसला स्वo अमरनाथ दुबे व स्वo शिवकुमारी दुबे के पुण्य स्मृति में संस्थापक दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह रहे। संस्था के मुखिया डॉ0 आदित्य दूबे ने स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भूपेंद्र दुबे, गामा सोनकर, राजू पटेल, अनुज सिंह, अभिषेक राजपूत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य ढंग से लोकगीत, स्वागत गीत व देशभक्ति की प्रस्तुति की गई।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा