गांव से लेकर विद्यालयों में चला सफाई अभियान


पिंडरा।
स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिण्डराई में बुधवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।
पिण्डराई में ओडीएफ प्लस अभियान के तहत निकली स्वच्छता रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को घर कचरा इधर -उधर नहीं फेंकने और कचरे को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की गयी। जिसमें पॉलीथिन, प्लास्टिक, जूते-चप्पल, प्लास्टिक का बोतल, खाली डिब्बे आदि को सड़क पर नहीं फेंकने की अपील की गयी। रैली के दौरान स्वच्छाग्रहियों ने ‘हमारा जनपद वाराणसी स्वच्छ बदलेगी आदत, बदलेगा गांव आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया
रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान उषा देवी , सचिव डबलू यादव, ब्लॉक कोर्डिनेटर विकास सिंह व सुनील दुबे आशा व आगनवाड़ी कार्यकर्ता और गांव के सैकड़ों लोग रहे।
इसी तरह बुधवार को विशेष सफाई अभियान के तहत विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कक्षाकक्ष से लेकर शौचालय तक की साफ सफाई शिक्षक व छात्रो ने किया।

Share this news