श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित सुरक्षा भवन का नाम ‘पिनाक’ रक्खा गया है। बाबा विश्वनाथ धाम की निगरानी के लिए लगभग 400 हाई डिफीनिशन कैमरे और इस भवन में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्ट (आईसीसीएस) लगाया गया है। जिससे परिसर के सभी कैमरों से जोड़ा गया है।
पूरे परिसर में अत्याधुनिक फायर फाइटर उपकरणों से लैस किया गया है। मंदिर में करीब डेढ़ लाख लीटर का वाटर टैंक है। पूरे परिसर में 96 फायर हाइड्रेंट लगे हैं। जिसमें एक्सटर्नल 41 और इंटरनल 55 फायर हाइड्रेंट और 494 स्मोक डिटेक्टर, 46 हीट डिटेक्टर और अलग-अलग तरह के करीब 224 फायर एक्सटिंग्विशर भी परिसर में लगे हैं।
पूर्व की बात करें तो सीआरपीएफ और खुफिया कर्माइकल लाइब्रेरी के ऊपर आफिस थी। बम डिस्पोजल सन्यासी द्वार के पास एक कमरे से कार्य संपादित कर रही थी।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP