अत्‍याधुनिक उपकरणों से लैस हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित सुरक्षा भवन का नाम ‘पिनाक’ रक्खा गया है। बाबा विश्वनाथ धाम की निगरानी के लिए लगभग 400 हाई डिफीनिशन कैमरे और इस भवन में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्ट (आईसीसीएस) लगाया गया है। जिससे परिसर के सभी कैमरों से जोड़ा गया है।
पूरे परिसर में अत्याधुनिक फायर फाइटर उपकरणों से लैस किया गया है। मंदिर में करीब डेढ़ लाख लीटर का वाटर टैंक है। पूरे परिसर में 96 फायर हाइड्रेंट लगे हैं। जिसमें एक्सटर्नल 41 और इंटरनल 55 फायर हाइड्रेंट और 494 स्मोक डिटेक्टर, 46 हीट डिटेक्टर और अलग-अलग तरह के करीब 224 फायर एक्सटिंग्विशर भी परिसर में लगे हैं।
पूर्व की बात करें तो सीआरपीएफ और खुफिया कर्माइकल लाइब्रेरी के ऊपर आफिस थी। बम डिस्पोजल सन्यासी द्वार के पास एक कमरे से कार्य संपादित कर रही थी।

Share this news