विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में पौने चार लाख की हुई वसूली

पिंडरा।
बड़े बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पिंडरा तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में सघन वसूली अभियान चला। इस दौरान पिंडरा व नेवादा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध गांवो में पौने चार लाख की राजस्व वसूली के साथ 143 कनेक्शन काटे गए।
एसडीओ पिंडरा संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में चले वसूली अभियान के तहत पिंडरा बाजार, कुआर बाजार,सगुनहा, बरजी समेत एक दर्जन गांवों में पूरे दिन विद्युत विभाग द्वारा वसूली चला। जिसमे 2 लाख 57 हजार की वसूली के साथ 78 कनेक्शन काटे गए। वही एसडीओ नेवादा सियाराम के नेतृत्व में चले अभियान के तहत औराव, कोर्रा, व सरहद गांव में चेकिंग के दौरान बड़े बकायेदारों से एक लाख 15 हजार रुपए वसूलने के साथ 65 कनेक्शन काटे गए। इस दौरान जेई विवेक मौर्य व शिवबचन रहे । वही अचानक हुए चेकिंग अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
एसडीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार विद्युत बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलता रहेगा।

Share this news