बियर बार संचालकों को दिए निर्देश
पिंडरा।
एसडीएम पिंडरा ने लखनऊ में हुए घटना के बाद बुधवार को सायंकाल में बाबतपुर में स्थित दो बियर बार की सघन जांच पड़ताल की और मानकों के अनुरूप चलाने का निर्देश दिया।
एसडीएम सबसे पहले बाबतपुर (सगुनहा ) तिराहे पर स्थित सहारा बियर बार पहुचे जहाँ जांच के दौरान सब ठीक मिला। उसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित प्रदीप कैटर्स एंड बियर बार की जांच की। जांच के दौरान कुछ कमियां मिली लेकिन कागजात पूर्ण मिले। जिसे ठीक करने के निर्देश दिया। उन्होंने संचालकों को समय से खोलने व बन्द करने के साथ अराजक तत्वों के बारे में जानकारी देने व उन्हें न बैठाने का निर्देश दिया। साथ ही अग्निशमन विभाग से समय समय पर एनओसी लेने के निर्देश दिया।
एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के सभी बियर बार की जांच औचक निरीक्षण के क्रम में जाएगी। इस दौरान आबकारी निरीक्षक डॉ रमेश यादव के साथ आबकारी विभाग की टीम भी मौजूद रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा