पुरानी पेंशन बहाली तक शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक करेंगे संघर्ष– चेतनारायण सिंह

वाराणसी।
पूर्व एमएलसी व शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन की मांग जायज है और इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा। बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन छिनने का अधिकार किसी को नही है। यह मेरा संवैधानिक अधिकार है।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली के आह्वान पर 24 राज्यों में चलाये जा रहे चरण बद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहाकि पुरानी पेंशन के जगह जो एनपीएस लागू किया है वह हम शिक्षको को मंजूर नही। वही धरने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि सरकार अलोकतांत्रिक एवं विभेदकारी तरीके से अव्यवहारिक नई पेंशन योजना थोपने का कार्य कर रही है। जबकि कोई भी शिक्षक/कर्मचारी इस योजना से संतुष्ट नही है। वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के तहत पीपीपी मॉडल एवं संविदाकर्मियों के नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी नीतियों में संशोधन करने तथा संविदाकर्मियों को तत्काल बहाल करने की पुरजोर मांग की। अंत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को दिया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह संचालन राजीव कुमार सिंह व स्वागत व धन्यवाद जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।
धरना प्रदर्शन को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री डॉ महेंद्र सिंह, बीईओ प्रीति सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय,जय प्रकाश सिंह, संतोष दासौंधी , मदरसा से मौलाना अजहर,महानगर अध्यक्ष दीपक पांडेय, संजय गुप्ता, मनीष कुशवाहा, संतोष सिंह, डॉ राजेश्वर सिंह, राकेश त्रिपाठी, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, अर्चना सिंह,अनुरुद्ध वर्मा, योगेंद्र पाल, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह, संतोष मिश्रा, लोकनाथ राम, रमेश सिंह, रमेश तिवारी, सुरेन्द्र यादव , अखिलेश सिंह,सीमा सिंह, नम्रता सिंह समेत दर्ज़नो शिक्षकों ने सम्बोधित किया।
इस दौरान शिक्षकों की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात रही।

Share this news