वाराणसी/राजातालाब
सोमवार को वाराणसी के ग्रामसभा देऊरा के ग्रामीणों द्वारा खाद्य गड्ढा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए राजा तालाब तहसील पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। घूर गड्ढे को पाटकर लगभग कई वर्षों तक कल्लन पाल नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था। ग्रामीणों का कहना था कि कल्लन पाल द्वारा अपनी निजी संपत्ति को बेच कर पुनः घूर गड्ढे पर अतिक्रमण कर पक्का भवन निर्माण किया जा रहा है। उक्त मामले में मानवाधिकार CWA संस्था और ग्राम प्रधान देऊरा द्वारा भी जिला अधिकारी महोदय को आईजीआरएस के माध्यम से पत्र लिखकर अवगत कराया गया है और तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को रोकने की मांग की गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि अवैध ढंग से बन रहे और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे इस भवन निर्माण को तत्काल प्रशासन द्वारा रोका जाना चाहिए।
रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP