पिंडरा।
शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा के जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बरवा स्थित मेसर्स वर्मा मार्बल के परिसर में राजस्थान की एक अग्रणी टाइल्स कम्पनी एसीई के तरफ से क्षेत्र के कामगार मिस्त्रियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कामगार मिस्त्रियों को शिल्प देव की संज्ञा देते हुए रीजनल मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने कहाकि कामगार मिस्त्री किसी मकान के नींव की तरह होते है। उन्हें पूरी तन्मयता से गृहस्वामी को मकान के मजबूत को ध्यान में रखकर सुझाव देना चाहिए। जिससे श्रम धन की बचत हो सके। मजबूत व टिकाऊ टाइल्स के लिए वाटरप्रूफ टाइल्स का प्रयोग करें। वही पीके वर्मा ने कहाकि कामगार ग्राहकों को सही और टिकाऊ जानकारी दे। स्वागत व धन्यवाद राजीव रंजन वर्मा ने किया। इस दौरान दर्ज़नो कामगार मिस्त्रियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश पटेल, लोकनाथ राम, रामअवतार , मनोहर,मनोज ,बृजेश व अनिल पटेल समेत अनेक कामगार मिस्त्री रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत