पिंडरा।
पिंडरा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को 73 फरियादियो ने गुहार लगाई लेकिन एक भी मामलों का निस्तारण नही हो पाया।
एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर बरही नेवादा गांव निवासी दयाराम ने फरियाद लगाई कि दबंग किस्म के लोग उसके जमीन पर स्टे के बावजूद जबरन कब्जा कर रहे हैं। यही नही फरियादी ने कहाकि 10 वर्षो से परेशान हु लेकिन दबंग का एक इंच भी मौके पर नही होने के बावजूद वह निर्माण कर रहा है। जिसपर सीओ अभिषेक पांडेय ने इंस्पेक्टर फूलपुर को निस्तारण के निर्देश दिया। चारों गांव के उमाशंकर व शिवपूजन ने चौथी बार गुहार लगाते हुए कहाकि दबंग लोग जबरन चकरोड पर कब्जा कर लिए है। जिसे पैमाइश कराकर मुक्त कराने की मांग की। खरावन के जियालाल ने कृषि के लिए आवंटन जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। जिसपर तहसीलदार को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा पैमाइश, अवैध कब्जा, आवास, विद्युत व पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिक मामले आये। इस दौरान 70 में से एक भी मामले का निस्तारण नही हो पाया। तहसील दिवस पर तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार साक्षी राय, बीडीओ दीपकंर आर्य, एसडीओ संजीव श्रीवास्तव, बीईओ मंगरु राम , इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
भाजपा सरकार में महिलाओं के स्त्रीत्व और उनके सम्मान को खंडित किया
चोरी के मामले में आरोपित को मिली जमानत
मेनका गांधी के खिलाफ सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेगा इस्कॉन कोलकाता, भेजा नोटिस